विधानसभा अघ्यक्ष डॉ. जोशी ने पहल करते हुये लिखा जिला कलक्टर पोसवाल को पत्र
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद) वैश्विक महामारी की दूसरी लहर की भयावहता के चलते कोरोना वारियर्स की तरह ही कार्य कर रहे जन प्रतिनिधियों को भी कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता से लगाए जाने के लिये विधान सभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी. पी. जोशी ने पहल करते हुये जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है ।
जन प्रतिनिधि कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता एवं संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में सहायता के लिये भी जन प्रतिनिधि सहयोग कर रहे है उनमें कोरोना संक्रमण का प्रभाव नही हो और आम जनता भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक हो इसलिये जन प्रतिनिधियों के प्राथमिकता से वेक्सिनेशन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये वार्ड पंच स्तर तक के जनप्रतिनिधियों के वैक्सीन लगाए जाने के लिये डॉ. जोशी ने पत्र लिखा है ।
इस क्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आर सी एच ओ को पत्रा जारी किया है। सोमवार को खमनोर, राजसमन्द व देवगढ के जनप्रतिनिधियों सरपंच, उप सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद नगर निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों को भी कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी।
नाथद्वारा में चिकित्सालय में फल वितरित
आज नाथद्वारा में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी की तरफ से राजकीय गोवर्धन उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेलमगरा में कोरोना संक्रमित रोगियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद गोपेश बागोरा, कैलाश तंवर, सुरेंद्र सिंह दसाणा, अशोक त्रिपाठी, राजू रेबारी, प्रकाश लोहार उपस्थित थे।