नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर में कृष्णा फाउंडेशन द्वारा सुखी राशन सामग्री के किट का वितरण किया जा रहा है, अब तक फाउंडेशन द्वारा 200 किट का वितरण किया जा चुका है।कृष्णा फाउंडेशन नाथद्वारा के व्यवस्थापक सतीश बागोरा ने बताया कि कोरोना काल में गरीब व असहाय परिवारों को सम्बल प्रदान करने के लिए कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक की ओर से बनाए कृष्णा फाउंडेशन द्वारा नगर व आसपास के क्षेत्र में राशन सामग्री के किट का वितरण किया जा रहा है
इस कार्यक्रम के तहत अब तक 2 लाख रुपये की लागत से नाथद्वारा, खमनोर ब्लाक के चिन्हित 200 परिवारों को राशन किट का वितरण किया जा चुका है, ओर आगे और किट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस किट के अंदर खाद्य सामग्री जैसे आटा, दाल, घी, तेल, मसाले और चाय शक्कर आदि सामग्री दी जा रही है, इस कीट की कुल लागत 800 से 1000 रु की है। इसके अलावा जरूरतमंदों को दवाइयां व अन्य सामग्री का सहयोग भी किया जा रहा है।