व्रज- अधिक श्रावण शुक्ल नवमी, गुरूवार, 27 जुलाई 2023
आज की विशेषता :- श्रीजी में आज वस्त्र के रंग से आज के दर्शन शीतकाल की केसरी घटा जैसे प्रतीत होते हैं. पुरुषोत्तम (अधिक) मास चल रहा हे जो अधिक श्रावण के रूप में 18 जुलाई 2023 से 16 अगस्त 2023 तक रहेगा. श्रीजी को पूरे अधिक मास में विविध प्रकार के मनोरथ हिंडोलना के साथ कर के लाड लड़ाए जा रहे है.
- क्योंकि अधिक मास की तिथियों के कोई नियत श्रृंगार नहीं होते है अतः एच्छिक श्रृंगार धराये जाते है. यह श्रृंगार प्रभु श्री गोवर्धनधरन की प्रेरणा और तत सुख की भावना से तिलकायत श्री की आज्ञा से धराये जाते है.
- आज के मनोरथ- आज के मनोरथ- प्रातः राजभोग में स्वर्ण का बंगला, शाम को स्वर्ण का हिंडोरा का मनोरथ..
श्रीजी दर्शन:
- साज
- श्रीजी में आज केसरी मलमल पर सुनहरी ज़री की किनारी से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है.
- अन्य साज में गादी, तकिया, चरणचौकी, तीन पडघा, त्रस्टी प्रभु के समक्ष पधराये जाते है. इनके अलावा खेल के साज पधराये जाते है.
- गादी, तकिया के ऊपर केसरी बिछावट की जाती है. स्वर्ण की रत्नजड़ित चरणचौकी के ऊपर केसरी मखमल लगी हुई होती है.
- दो स्वर्ण के पडघा में से एक पर बंटाजी व दुसरे पर झारीजी पधराई जाती है. एक अन्य चांदी के पडघाजी पर माटी के कुंजा में शीतल सुगंधित जल भरा होता है.
- दो गुलाबदानियाँ गुलाब-जल भर कर तकिया के पास रखी जाती हैं.
- सम्मुख में धरती पर चांदी की त्रस्टी धरे जाते हैं.
- वस्त्र
- श्रीजी को आज केसरी मलमल का सुनहरी किनारी वाला पिछोड़ा धराया जाता है.
- ठाड़े वस्त्र केसरी रंग के धराये जाते हैं.
- श्रृंगार
- प्रभु को आज छेडान का छोटा (कमर तक) श्रृंगार धराया जाता है.
- कंठहार, बाजूबंद, पौची, हस्त सांखला, कड़े, मुद्रिकाएं आदि सभी आभरण स्वर्ण के धराये जाते हैं.
- कली, कस्तूरी, कमल माला धराई जाती है.
- श्रीमस्तक पर ग्वाल पगा, सिरपेंच, पगा चन्द्रिका एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं.
- श्रीकर्ण में आभरण से मिलवा स्वर्ण के लोलक बिंदी कर्णफूल धराये जाते हैं.
- श्रीजी को फूलघर की सेवा में आज गूंजामाला के साथ लाल एवं पीले पुष्पों की रंग-बिरंगी फूल पत्तियों की कलात्मक थागवाली दो मालाजी धरायी जाती हैं.
- श्रीहस्त में कमलछड़ी, स्वर्ण के वेणुजी एवं वेत्रजी धराये जाते हैं.
- प्रभु के श्री चरणों में पैजनिया, नुपुर व बिच्छियाँ धराये जाते हैं.
- खेल के साज में आज पट केसरी व गोटी स्वर्ण की पधरायी जाती है.
- आरसी उत्सववत दिखाई जाती है.
- श्रीजी की राग सेवा: श्रावण के भाव के कीर्तनों के साथ मनोरथों के भाव के कीर्तन भी गाये जाते है.
- मंगला : जन्माष्टमी की बधाई के पद
- राजभोग : मनोरथ की भावना के पद
- हिंडोरा : नवल हिंडोलना साज्यो, सो सावन आयो सेन काम की,
माई री झुलत सुरंग हिंडोरे, झुलत लाल वृन्दावन - शयन : मचक मचक झूले
- मान : तू चल नन्द नंदन बन बोली
- पोढवे : तुम पोढो हो सेज बनाऊं
- श्रीजी को दूधघर, बालभोग, शाकघर व रसोई में सिद्ध की जाने वाली सामग्रियों का नित्य नियमानुसार भोग रखा जाता है.
- मंगला राजभोग आरती एवं शयन दर्शनों में आरती की जाती है.
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है.
………………………
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
………………………