व्रज – कार्तिक कृष्ण सप्तमी, शनिवार, 04 नवम्बर 2023
आज की विशेषता :- दीपावली के पूर्व का नियम का मुकुट-काछनी का श्रृंगार
- दीपोत्सव के पूर्व नियम के कुछ श्रृंगार धराये जाते हैं.
- आज के मुकुट के श्रृंगार को धराये जाने का दिन नियत नहीं है यद्यपि यह इस पक्ष में धराया अवश्य जाता है.
श्रीजी दर्शन
- साज
- साज सेवा में आज श्रीजी में गौचारण लीला के चित्रांकन वाली पिछवाई धरायी जाती है.
- गादी, तकिया और चरणचौकी पर सफेद बिछावट की जाती है.
- चरणचौकी के साथ पडघा, बंटा आदि भी जड़ाऊ स्वर्ण के होते हैं.
- पान घर की सेवा में बंटाजी में ताम्बुल बीड़ा पधराये जाते है.
- सम्मुख में धरती पर त्रस्टी धरे जाते हैं.
- वस्त्र
- वस्त्र सेवा में श्रीजी को आज लाल हाशिया के सफ़ेद ज़री के वस्त्र एवं सुनहरी किनारी वाले सूथन, काछनी एवं मलमल का रास-पटका (पीताम्बर) धराया जाता है.
- मेघश्याम दरियाई की चोली धरायी जाती है.
- ठाड़े वस्त्र श्वेत (चिकने लट्ठा के) धराये जाते हैं.
- श्रृंगार
- श्रृंगार आभरण सेवा के दर्शन करें तो श्रीजी को वनमाला का चरणारविन्द तक का हल्का श्रृंगार धराया जाता है.
- कंठहार, बाजूबंद, पौची, हस्त सांखला आदि सभी आभरण स्वर्ण के धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर सुनहरी डाख अर्थात ज़री के काम मुकुट की टोपी व मुकुट एवं बायीं ओर शीशफूल धराया जाता है.
- श्रीकर्ण में सोना के मयूराकृति कुंडल धराये जाते हैं.
- बायीं ओर मीना की शिखा (चोटी) धरायी जाती है.
- कली, कस्तूरी व कमल माला धरायी जाती है.
- श्रीजी को फूलघर की सेवा में आज गूंजा माला के साथ श्वेत पुष्पों की रंग-बिरंगी फूल पत्तियों की कलात्मक थागवाली दो मालाजी धरायी जाती हैं.
- श्रीहस्त में कमलछड़ी, स्वर्ण के लहरिया के वेणुजी दो वेत्रजी धराये जाते हैं.
- प्रभु के श्री चरणों में पैजनिया, नुपुर व बिच्छियाँ धराई जाती है.
- खेल के साज में पट लाल व गोटी मीना की आती है.
- संध्या-आरती दर्शन उपरांत मुकुट, टोपी, काछनी व आभरण बड़े कर सुथन पटका, गोल-पाग एवं छेड़ान के श्रृंगार धराये जाते हैं लूम तुर्रा रूपहरी धराया जाता है और शयन दर्शन खुलते हैं.
- .
- श्रीजी की राग सेवा:
- मंगला : सात बरस को साँवरो
- राजभोग : नटवर गत निर्तत है, तिहारे खिरक बताई
- आरती : बन्यो मोर मुकुट नटवर वपु
- शयन : ग्र ग्र थुंग थुंग
- मान : प्यारी पॅग हरे हरे धरो
- पोढवे : वे देखो बरत झरोखन दीपक
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है जैसे कि मंगला, राजभोग, आरती एवं शयन दर्शन में आरती उतारी जाती है.
- नित्य नियमानुसार मंगलभोग, ग्वालभोग, राजभोग, शयनभोग में विविध सामग्रियों का भोग आरोगाया जाता है.
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
………………………