सांसद मेवाड़ ने एनएच और निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया, ब्यावर में गैस रिसाव में दिवंगत हुए लोगों के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

राजसमंद, 10 अप्रैल। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आमजन से संवाद करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सांसद ने सबसे पहले ब्यावर से भीम के मध्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर का नंदावता गांव में निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हरेंद्र सिंह, श्री आशीष एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी तथा आवागमन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।
इसके पश्चात सांसद महोदया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भीम से गोमती तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण का पीपली चौराहा पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सुधीर यादव एवं महाप्रबंधक श्री किरण सिंह राव उपस्थित रहे। सांसद महोदया ने कार्यों में गुणवत्ता एवं गति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों से मुलाकात की और राजस्थान में इस समय बढ़ते तापमान को देखते हुए उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने तथा गर्मी में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।
ब्यावर आगमन पर स्थानीय विधायक कार्यालय में विधायक श्री शंकर सिंह रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित पंचायत “बड़िया अजबा” के गठन पर कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं सांसद का आभार प्रकट किया।
इसके पश्चात सांसद ने हाल ही में ब्यावर क्षेत्र में हुई नाइट्रोजन गैस रिसाव की घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु सरगांव सहित तीन स्थानों पर जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट की एवं उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
बाद में सांसद एवं विधायक श्री रावत ने श्री सकल जैन समाज, ब्यावर द्वारा आयोजित महावीर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया तथा समाज को शुभकामनाएं दीं।
अपने प्रवास के अंतिम चरण में सांसद एवं विधायक जिला कलेक्ट्री पहुंचे, जहाँ उन्होंने न केवल विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की बल्कि अन्य महत्वपूर्ण विषयों जैसे पर्यावरण संरक्षण, युवाओं के कौशल विकास हेतु स्किल सेंटर की स्थापना, और व्यापक वृक्षारोपण अभियान पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यावरणीय संतुलन, युवाओं के सशक्तिकरण एवं हरियाली बढ़ाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।