नर्सिंग महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है

नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को माननीय विधायक महोदय विधायक नाथद्वारा के द्वारा नर्सिंग महाविद्यालय नाथद्वारा के भवन का निरीक्षण किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया है कि नर्सिंग महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । आगामी एक माह में कार्य पूर्ण होकर भवन हैंडओवर कर दिया जावेगा ।
माननीय विधायक महोदय ने नवनिर्मित राजकीय आवासीय परिसर के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी ली। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन खंड चित्तौड़गढ़ के द्वारा अवगत कराया गया कि 30 राजकीय आवास (12 चिकित्सक ओर 18 पर मेडिकल) बन कर लगभग तैयार हो चुके है । बिजली और सिविल का का थोड़ा काम बाकी है जो चल रहा है एक माह के अंदर हैंडओवर की प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।
माननीय विधायक महोदय ने नवनिर्मित मातृत्व शिशु एवं स्वास्थ्य इकाई के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा ने बताया कि भवन बनकर तैयार है और इसी भवन से अटैच 50 बेडड फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है।