आम्बावाला अखाडा में कुश्ती और जुडो का पहनावा (कोस्ट्युम), जूते और संसाधन उपलब्ध करवाये

नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। हनुमान जयंति के शुभ अवसर पर नाथद्वारा में गौशाला रोड पर स्थित सनाढय बृजवासियों के आम्बावाला अखाडे पर अमेरिका निवासी एनआरआई वैष्णव श्री मनीष भाई मेहता के आर्थिक सहयोग से पहलवानों को विविध सामग्रियां भेंट की गयी। इसके तहत पहलवानों केा कुश्ती के कोस्टयुम, जुडो के कोस्टयुम, शूज, वेट स्केल, टाइमर, रिस्टबेंड आदि संसाधन उपलब्ध करवाये गये।

नगर के गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर अखाडे के उस्ताद श्री कन्हैयालालजी सनाढय, कृष्ण गोविन्द परिवार के मुखिया श्रीजीलालजी सनाढय, श्रीनवनीत प्रियाजी के मुखिया श्री घनश्यामजी सांचिहर, वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाज सेवी श्री जमनादासजी सनाढय, राजनेता एवं समाज सेवी श्री जितेन्द्रजी सनाढय, श्री गोवर्धन सनाढय, इंजीनयर श्री कपिल सनाढय, सीए श्री गोविन्द सनाढय, एडवोकेट श्रीचन्द्रशेखर सनाढय, रसिक बिहारी सनाढय, श्री विटठल सनाढय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह उल्लेखनीय है कि जुडो एवं कुश्ती के लगभग पचास खिलाडियों के लिए उपरोक्त संसाधन श्री मनीष भाई के आर्थिक सहयोग से दिव्य शंखनाद द्वारा उपलब्ध करवाये गये। यह भी उल्लेखनीय है आम्बावाला अखाडा में प्राचीन मिटटी का अखाडा एवं आधुनिक मेटिंग अखाडे की व्यवस्था उपलब्ध है। वर्तमान में यहां पचास के लगभग बालक बालिकाएं कुश्ती प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से 15 बाल पहलवान ऐसे है जिन्होंने नगर, जिला, संभाग, राज्य और राष्टीय स्तर पर प्रतियोगिताएं जीत कर अपना स्थान बनाया है।
प्रशिक्षण श्री दिनेश सनाढय, संजय सनाढय, गोपाल सनाढय, मनीष सनाढय दे रहे हैं तेा अखाडे की व्यवस्था एवं विकास कार्य में श्री दुर्गेश सनाढय, दीपक सनाढय, जयेश सनाढय, ओमप्रकाश सनाढय, श्यामजी सनाढय, शंकरजी सनाढय, श्रीजीलालजी सनाढय, भगवानदास अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। इस शुभअवसर श्रीहनुमानजी को श्रृंगारित कर भोग अरोगाया और आरती की गयी। सभी ने यहां महाप्रसाद ग्रहण किया। सभी ने श्री मनीष भाई का इस सद कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।