चेहरे पर गुलाबजल और ग्लिसरीन लगाने के फायदे

गुलाबजल और ग्लिसरीन का उपयोग चेहरे की त्वचा के लिए अत्यधिक लाभकारी है, लेकिन बहुत से लोग इनके मिश्रण के फायदों से अनजान हैं। चेहरे की त्वचा के लिए अदभुत है ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण | इनका संयोजन सर्दियों और गर्मियों में त्वचा पर विशेष प्रभाव डालता है, क्योंकि इन मौसमों में त्वचा या तो अत्यधिक तैलीय हो जाती है या फिर सूखी।
ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण कैसे बनाएं :

ग्लिसरीन की 5 बूंदों को 1 नींबू के रस और 20 मिलीलीटर गुलाब जल के साथ मिलाएं। मिश्रण को एक छोटी बोतल या स्प्रे बोतल में डालें। अपनी उंगली या कॉटन का उपयोग करके प्रतिदिन इस लिक्विड को अपने चेहरे पर लगाएं। आप इसे रात में सोने से पहले भी लगा सकते हैं। इसके अलावा मेकअप साफ करने के बाद भी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने के लिए भी आप इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाबजल और ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर हल्के से मालिश करने से त्वचा का रूखापन कम करने में मदद मिलती है। यह प्रक्रिया सोने से पहले 5 मिनट के लिए करनी चाहिए।
सप्ताह में दो बार इस मिश्रण का उपयोग करने से त्वचा की कोशिकाओं में नई ऊर्जा आती है और त्वचा के छिद्रों में जमा गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है।
गुलाबजल और ग्लिसरीन का हल्का रगड़ना चेहरे पर रक्त संचार को बढ़ावा देता है, क्योंकि इनमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों को रोकने में मदद करते हैं। इससे चेहरा युवा और सुंदर दिखाई देता है।
यह मिश्रण त्वचा के ढीलापन और रूखेपन को दूर करने में भी सहायक है, जिससे चेहरे पर निखार और दाग-धब्बे कम होते हैं।
यह मुंहासों के कारण होने वाले काले धब्बों से भी बचाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से हल्की मालिश करें।
इस प्रक्रिया को रात में सोने से पहले करना अधिक प्रभावी होता है, क्योंकि गुलाबजल और ग्लिसरीन के एंटी-एजिंग गुण रात में बेहतर काम करते हैं।

अनोखे मिश्रण के फायदे :
1. स्किन को मॉइस्चराइजर करता है यह मिश्रण:
गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों में ही मॉइस्चराइजर के गुण पाए जाते हैं। यह मिश्रण त्वचा को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसे त्वचा पर लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
2. स्किन को रखता है हाइड्रेट :
गर्मियों के मौसम में त्वचा पर गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। धूप और पसीने के कारण जिन लोगों की त्वचा डल हो जाती है, यह मिश्रण उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
3. स्किन कंडीशनर का काम करें :
ग्लिसरीन और गुलाब जल के पोषक तत्व गर्मियों के कारण होने वाले एक्जिमा और डर्माटाइटिस को भी ठीक करने में मदद करते हैं। इसके पोषक तत्व त्वचा की जलन और सूजन को भी ठीक करने में मदद करते हैं।
4. दाग-धब्बों को करता है खत्म :
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से उन्हें पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बे की समस्या हो जाती है। इन दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में भी ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण काफी फायदेमंद साबित होता है। दरअसल गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट होते हैं, जो त्वचा को अंदर से रिपेयर कर दाग-धब्बे खत्म करते हैं।
गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाते वक्त सावधानियां :
ग्लिसरीन को इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले उसे हमेशा पतला कर लें। ग्लिसरीन को पतला करने के लिए आप उसमें नॉर्मल पानी मिला सकते हैं।
ग्लिसरीन और गुलाब जल को चेहरे पर लगाते समय ध्यान दें कि इसको लंबे समय तक चेहरे पर नहीं रखना है। अगर, आप इसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 1 से 2 मिनट ही इसे लगाएं।