विजेता रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित

नाथद्रावारा 18 अप्रैल (दिव्य शंखनाद ) | राजसमन्द ब्रांच ऑफ़ सीआईआरसी द्वारा सीए छात्रों के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – “क्या भविष्य में ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सीए. का स्थान ले लेगी?”
छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने सशक्त विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकासा चेयरपर्सन सीए. कोमल चांडक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ब्रांच चेयरमैन सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए. प्रिंस श्रीमाली द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सीए. रेणु चपलोत और सीए. हर्षित मित्तल ने निभाई। प्रतियोगिता में पक्ष में आयुष्मान सिंह खंगारोत एवं विपक्ष में जेनिल लोढा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।
इस प्रकार, प्रतियोगिता छात्रों के विचारों की अभिव्यक्ति एवं तर्कशक्ति को मंच देने वाला प्रेरणादायक आयोजन रहा।