वल्लभ निकुंजनायक प्रवचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नाथद्वारा 19 अप्रैल ( दिव्य शंखनाद ) | श्रीमद् वल्लभाचार्य के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में वल्लभ निकुंजनायक प्रवचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता में स्थानीय, संभागभर से तथा संभाग के बाहर से आये विविध वर्ग के प्रतिभागियों ने उच्च स्तरीय प्रस्तुतियां दी।
पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि कनिष्ठ एवं वरिष्ट वर्ग के संभागियों ने वल्ल्भ महाप्रभु के प्राकट्य, तात्कालिक परिस्थितियां, जीवन लीला, कनकाभिषेक, असुर व्यामोह लीला पर भावपूर्ण विचार प्रकट किए। महाविद्यालय के संभागियों ने पुष्टिमार्ग, ब्रह्म सम्बंध, अणुभाषय, सुबोधिनी, पुष्टी ग्रंथों एवं पुष्टी भावों तथा पुष्टिट सेवा प्रणाली पर गूढ अभिव्यक्तियां की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदाचार्य पं. विष्णुदत पुरोहित ने की।