इस साल का विषय है – ‘हमारा सामर्थ्य, हमारा ग्रह’

हर साल 22 अप्रैल को पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. जैसे-जैसे जलवायु संकट गहराता जा रहा है, वैसे-वैसे पृथ्वी दिवस 2025 की अहमियत और भी बढ़ गई है.
इस साल पृथ्वी दिवस मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.

सबसे अलग इस बार की थीम :
इस साल का विषय है – ‘हमारा सामर्थ्य, हमारा ग्रह’ (OUR POWER, OUR PLANET) इस संदेश के केंद्र में है स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेज़ी से बदलाव लाना. इस अभियान का मकसद है कि हम 2030 तक साफ ऊर्जा के उत्पादन को तीन गुना बढ़ाएं. यह हमें जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने और एक टिकाऊ व समावेशी ऊर्जा भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता है.
पृथ्वी दिवस का इतिहास :

पहली बार पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था. इसकी शुरुआत अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी. उस दिन अमेरिका में 2 करोड़ से अधिक लोग सड़कों पर उतरे और पर्यावरण सुरक्षा की मांग की. साल 1990 में पृथ्वी दिवस वैश्विक आंदोलन बना. तब 141 देशों के 200 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. तब से लेकर अब तक यह दुनिया के सबसे बड़े जन आंदोलनों में से एक बन चुका है.
अब समय है एकजुट होने का :
पृथ्वी दिवस 2025 सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. इस साल का नारा ‘हमारा सामर्थ्य, हमारा ग्रह’ हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति मायने रखता है. नीति निर्माताओं से लेकर आम नागरिकों तक – हम सबको मिलकर पर्यावरण के लिए काम करना होगा. आज उठाया गया हर कदम, आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य देगा. आइए, साथ मिलकर बदलाव लाएं और एक हरा-भरा, स्वच्छ ग्रह बनाएं.