द्वितीय दिवस प्रदर्शनी अवलोकन करने वालों की भारी भीड रही

नाथद्वारा 25 अप्रैल ( दिव्य शंखनाद ) | श्रीमद् वल्लभाचार्यजी के 548 वें प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में वल्लभ विलास में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस प्रदर्शनी अवलोकन करने वालों की भारी भीड रही। पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि द्वितीय दिवस प्रदर्शनीअवलोकन का शुभारंभ श्रीनाथजी के बडे मुखियाजी इन्द्रवदन गिरनारा ने महाप्रभुजी की आदमकद भव्य छवि पर परसादी माल्यार्पण के साथ किया।
महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्य का प्राकट्य दिवस होने से श्रीनाथजी के दिव्य दर्शन करने के बाद श्रद्धालु दर्शनार्थियों ने भारी संख्या में वल्लभ विलास पहुॅच कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रादर्षो तथा विविध अनूठे प्रसंगों के विवरण सहित चित्रों को देखकर अपने आप को धन्य किया।