दीपावली तक साकार हो खुद के घर का सपना :कलक्टर

राजसमंद 24 अप्रैल ( दिव्य शंखनाद ) | जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय, अधिशाषी अधिकारी नाथद्वारा, देवगढ़, एक्सईएन राजसमंद और आमेट सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ-साथ एविविएनएल एसई, पीएचईडी एसई आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जनआवास का कार्य जल्द पूर्ण करें, दीपावली तक साकार हो खुद के घर का सपना :
नगर परिषद राजसमंद आयुक्त श्री बृजेश राय से मुख्यमंत्री जन आवास के प्रोजेक्ट की बारीकी से समीक्षा करने पर पाया कि यह कार्य काफी लंबित हो गया है और आदिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ है जिस पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए दीपावली से पहले 20 अक्टूबर तक पुलिस लाइन के पीछे निर्माणाधीन जन आवास के कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि दीपावली को सभी आवास पूर्ण हो और लोग इस दीपावली को अपने घर में प्रवेश कर दीपावली मनाएं। हम दीपावली पर आवास सौंप कर उन्हें खुशियां बांटे और सरकार का ध्येय भी साकार करें।
आयुक्त ने बताया कि यहां 1074 फ्लेट का कार्य होना था जिसमें से 700 बन चुके हैं। वर्तमान में 282 हेंडओवर किए जा चुके हैं। कलक्टर ने शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए और माहवार प्रगति प्रदान करने के निर्देश दिए। आवासों में पानी पहुंचाने संबंधी कार्य में व्यवधान होने पर कलक्टर ने आयुक्त और पीएचईडी को समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी तरह नाथद्वारा जन आवास के कार्यों की भी ईओ से चर्चा कर समीक्षा की।

स्वच्छ राजसमंद, स्वस्थ राजसमंद महाअभियान :
जिले में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ राजसमंद, स्वस्थ राजसमंद महाअभियान के तहत जो बेहतर परिवर्तन जिले में लाए थे वह बनाएं रखें। जहां भी सफाई संबंधी शिकायत प्राप्त हो उसका त्वरित समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करें। यह सुनिश्चित करें कि लोगों के घरों में घर-घर कचरा संग्रहण के वाहन समय पर पहुंचे और आमजन इधर-उधर कचरा फेंकने को विवश न हो। इस हेतु वाहनों की सतत मॉनिटरिंग करें, वाहनों का जीपीएस डाटा नियमित रूप से देखते रहें।