300 सवाल बिना कैलकुलेटर बच्चों ने दिखाई माइंड पावर

नाथद्वारा ( दिव्यशंखनाद ) 26 अप्रैल | बच्चों के मानसिक विकास गणनात्मक दक्षता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए एस आई पी एकेडमी द्वारा जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एड कन्वेशन सेंटर में राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया| इस मेला इवेंट मे राजस्थान के विभिन्न जिलो से आए 1500 से आधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने तेज गणना, फोकस, ट्रेनिंग मेमोरी बुस्टिंग और क्रिएटिव पिंकिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तिनसो सवाल बिना कैलकुलेटर बच्चों ने दिखाई माइंड पावर :
प्रतियोगिता में बच्चो को 300 से अधिक सवाल दिए गए| जिन्हें उन्होने सीमित समय में केवल मानसिक रूप से हल किया। बच्चों की आयु 5 से 14 वर्ष के बीच थी |
इस प्रतियोगिता से नाथद्वारा के 45 बच्चों ने भाग लिया और प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | भुमिका, जयर्वधन, गिरिराज, रुद्र, अर्वाक्षी, वीणा, दर्श, साक्षी, मिस्टी ,, आरव, पार्थ गर्ग, नीरवी ने प्रथन द्वितिय तृतीय स्थान लिया|
परफोरमर अवार्ड –
अरनवी, कृती, काशश, पार्थ, प्रीयांशी, प्रिर गुनजन, माही, राजवीर, अंजली, शिवराज, लकक्षीता, समर, देवांश, इन्द्रर्वधन, कृष्णा, विखजीत, आरोही, शरनम, अरपन, नायरा आदि ने परफोरमरअवार्ड प्राप्त किया।