जलापूर्ति व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण कर ग्रामीणों से किया संवाद

राजसमंद ( दिव्य शंखनाद ) 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में हर गांव और प्रत्येक घर तक स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को लेकर जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा बुधवार प्रातः गांव-गांव भ्रमण पर निकले। उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर जलापूर्ति व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री असावा ने घरों के बाहर खड़ी महिलाओं एवं पानी भर रही महिलाओं से सीधे बातचीत कर जलापूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही विकास अधिकारी महेश गर्ग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन, एईएन, जेईएन, ग्राम विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
कलक्टर ने पीपली आचार्यान, केशव नगर, बड़लिया, पीपली अहिरान, कुंवारिया, घाटी, मादड़ी एवं भावा गांवों का भ्रमण कर जलापूर्ति की व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी घरों तक नियमित रूप से स्वच्छ जल पहुंचाया जाए।
जिला प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक उत्साह देखा गया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी, जिससे प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल सकें।
विद्युत सप्लाई और पोषाहार का भी जाना हाल:
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने ग्रामीणों से विद्युत सप्लाई सहित अन्य विषयों पर भी पूछा। साथ ही उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर में बच्चों से उनके करियर और शिक्षण को लेकर सीधा संवाद किया। इसके साथ-साथ बच्चों के साथ पोषाहार लेकर गुणवत्ता की जांच भी की।