हर योजना में अंतिम छोर तक बैठे पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें : कलाल

राजसमंद ( दिव्य शंखनाद) 30 अप्रैल। जिले के प्रभारी सचिव एवं राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ आईएएस श्री भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा, एसपी श्री मनीष त्रिपाठी, एडीएम श्री नरेश बुनकर सहित जिले के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लगभग साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में बजट घोषणाओं 2024-25 एवं 2025-26 की बारीकी से समीक्षा की गई। श्री कलाल ने प्रत्येक घोषणा की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट में की गई प्रत्येक घोषणा को धरातल पर शीघ्रातिशीघ्र उतारा जाए ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।
प्रभारी सचिव कलाल ने जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले विकास कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

श्री कलाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की मंशा है कि हर योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सक्रिय रूप से कार्य करें और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव ने स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नाथद्वारा में शहरी सफाई एवं ठोस कचरा प्रबंधन कार्यों के साथ-साथ जलापूर्ति योजना के विस्तार हेतु तीन वर्षीय योजना की तैयारियों, पर्यटन विभाग द्वारा पिपलांत्री को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना, चिकित्सा क्षेत्र में आत्मा व सांगठकला में उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने एवं जिला चिकित्सालय में बेड क्षमता वृद्धि की घोषणाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा विभाग के तहत भीम महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की स्थापना को लेकर चर्चा की।
योजनाओं में कोई पात्र न रहे वंचित :कलाल
इसी तरह विभिन्न फ़्लैगशिप योजनाओं जैसे- कुसुम योजना, संशोधित वितरण क्षेत्र योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0, अटल ज्ञान केंद्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मिशन हरियालो राजस्थान, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पंच गौरव योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी आदि की समीक्षा करते हुए हर पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
हीटवेव और पेयजल सप्लाई की हुई समीक्षा
प्रभारी सचिव कलाल ने बैठक में हीटवेव को लेकर पीएचईडी एवं चिकित्सा विभाग से तैयारियों पर चर्चा की। सीएमएचओ ने बताया कि प्रत्येक अस्पताल में हीट वेव मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए हुए हैं, पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है, स्टाफ को भी निर्देश दे दिए गए हैं। पीएचईडी के एसई ने बताया कि नियमित पेयजल सप्लाई चालू है और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने कहा कि टैंकर्स गांवों में पहुंचे और इस काम में कोई लापरवाही नहीं हो। टैंकर सप्लाई की ग्रामीणों से तसदीक करवाने के बाद ही भुगतान करें। साथ ही उन्होंने हैंडपंप मरम्मत और टंकियों की सफाई को लेकर भी समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।