बैठक राजसमंद के एएसपी महेंद्र पारीख और नाथद्वारा एसडीएम लक्ष्मी पारीख की अध्यक्षता में आयोजित हुई

नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद) 30 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए श्रीनाथजी मंदिर के सुरक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक राजसमंद के एएसपी महेंद्र पारीख और नाथद्वारा एसडीएम लक्ष्मी पारीख की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के सभी सुरक्षाकर्मी, पुलिस अधिकारी और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में श्रीनाथजी मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा बैठक की गई और सभी को हाई एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया।