
नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 3 मई | पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी के तिलकायत श्री राकेश बावा के पुत्र श्री विशाल बावा भोपाल दौरे पर थे| आज भोपाल दौरे पर उनकी मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सौजन्य भेंट हुई।
इस शुभ अवसर पर पुष्टिमार्ग से संबंधित अनेक विषयों पर हमारी सार्थक चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी को श्री आचार्यचरण की पावन पृथ्वी परिक्रमा तथा ८४ बैठकजी की गौरवशाली ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराया। साथ ही, उन्हें श्रीनाथद्वारा पधारने हेतु सप्रेम आमंत्रण भी प्रदान किया।