बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 3 मई | उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट व इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में प्रेरण बैठक पर कार्यशाला आयोजित हुई।
प्राचार्या व मुख्य वक्ता डॉ दीप्ति भार्गव तथा निदेशक अशोक पारीख मौजूद रहे। प्रेरण बैठक में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र से संयुक्त निदेशक डॉ मुख्त्यार अली ऑनलाइन जुड़े। प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव ने वर्ष 2016 से संचालित इग्नू सेंटर के विषय पर जानकारी देते हुए भावी जीवन में इग्नू द्वारा संचालित विषयों की उपयोगिता को बताया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार व्यक्त किए और कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने पर उसकी आगे की पीढ़ी शिक्षित और अनुशासित होती हैं। साथ ही संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से लेकर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। परीक्षा की तिथि और परीक्षा स्थल से संबंधित जानकारी प्रदान की।
1200 विद्यार्थियों ने डिप्लोमा एवम सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम के साथ इग्नू में तथा श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ बोइयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेट स्टडी सेंटर पर सत्र जनवरी 2025 पंजीकरण कराया। प्रेरण बैठक में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र से संयुक्त निदेशक डॉ मुख्त्यार अली ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों को इग्नू के कोर्सेज की संपूर्ण जानकारी दी और पाठ्यक्रम से सम्भंदित सभी समस्याओ का समाधान किया।

नव प्रवेशित विद्यार्थी अधिकांश डीईसीई कोर्स के थे। इस कोर्स की समूर्ण जानकारी दी गयी| मुख्य वक्ता द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट को कैसे बनाया जा सकता है। असाइग्नमेंट कैसे बनाने हैं। तथा ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया की किस प्रकार से ट्रेनिंग करना है।
निदेशक अशोक पारिख ने विधार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया। तथा कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों के लिए ओपन सेशन का आयोजित किया गया, जिसमें विधार्थियों की परेशानियों का निवारण किया।बैठक का सञ्चालन डॉ सौरभ कपूर ने किया।