
नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 5 मई । नाथद्वारा में अचानक से मौसम में बदलाव हुआ। हल्के बादल छाने के बाद सुबह के वक्त तेज हवाओं को दौर शुरू हुआ। फिर हल्की बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। हवा व बारिश से मौसम में ठंडक हो गई।

नाथद्वारा में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां कुछ दिन पहले तक तपती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब तेज आंधी और बारिश ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया है।
यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है। अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी राहत यह रही कि तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। जहां दो दिन पहले पारा 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया| इससे स्थानीय निवासी तथा वैष्णवों ने राहत की साँस ली|
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आज सोमवार को प्रदेश के सभी 41 जिलों में तेज आंधी चलने की संभावना है। कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना है। आज सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा रहने वाला है। हालांकि पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश का अलर्ट है लेकिन बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालोर, नागौर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।