प्रशासन की पहल से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत

राजसमंद 3 मई। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में प्रशासन द्वारा जिले में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित हर क्षेत्र में निरंतर अधिकतम कल्याणकारी कार्य पूर्ण किए जाकर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।
जब प्रशासन के समक्ष बार-बार यह समस्या आई कि जिले के ऐसे कई विद्यालय हैं जहां छात्र-छात्राओं के लिए बने शौचालयों की हालत खस्ता है तो ‘स्वच्छ राजसमंद, स्वस्थ राजसमंद’ के तहत 230 विद्यालयों में नवीन टॉयलेट ब्लॉक निर्माण की कार्य योजना बनाई गई, जिसे डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल द्वारा दिसंबर माह में हुई बैठक में अनुमोदित किया था।
अनुमोदन के बाद पीडबल्यूडी ने इन प्रस्तावित नए और शानदार टॉइलेट ब्लॉक का मॉडल तैयार करवाया और शनिवार को डीएमएफटी की प्रबन्धन समिति की बैठक के बाद कलक्टर के स्तर से वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो गई जिससे यहाँ अध्ययनरत बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।

डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबन्धन समिति की शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान बैठक में उप वन संरक्षक कस्तुरी प्रशांत सुले, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल, खनिज अभियंता प्रथम जिनेश हुम्मड़, सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र गग्गड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हीरालाल साल्वी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलक्टर ने कहा कि समस्त प्रगतिरत कार्य अब जल्द से जल्द पूर्ण होकर जनता को सुपुर्द किए जाएं। उन्होंने पेयजल संबंधी सभी विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीएमएफटी के तहत जारी निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। कलक्टर ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य शीघ्र से शीघ्र शुरू कर दिए जाएं। कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग हो तथा गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।