
नई दिल्ली 9 मई। एयर डिफेंस सिस्टम S400 को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल सबसे शक्तिशाली हथियारों में एक माना जाता है. पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी हवाई हमलों को उसने हवा में ही समय रहते मार गिराया. भारत ने अपने इस सिस्टम पर फर्क जताते हुए कहा भी है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने बहुत शानदार काम किया. रूस में बने इस महाबलि हथियार से दुनिया भर के कई देश ख़ौफ़ खाते हैं.
बताया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को तबाह कर दिया है. ये काम भारत के सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने किया है. ये एक ऐसा मिसाइल सिस्टम है, जो हमला होते ही एक्टिव हो जाता है और तुरंत दुश्मन के विमान या फिर मिसाइल को तबाह कर देता है. भारतीय सेना ने इस डिफेंस सिस्टम को सुदर्शन चक्र का नाम दिया है.
क्या है S-400 मिसाइल :
S-400 मिसाइल को भारत का सबसे खतरनाक और ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. S-400 मिसाइल सिस्टम किसी भी एयर अटैक से बचाने में सक्षम है. यह मिसाइल रूस से खरीदी गई थी, इसको खरीदने के लिए करीब पांच अरब डॉलर में डील की गई थी. जिसके बाद S-400 मिसाइल को 2018 में खरीदा गया था.
इस डील में भारत ने रूस से पांच यूनिट मिसाइलों की खरीद की और यह मिसाइल इतनी पावरफुल है कि यह एडवांस फाइटर जेट को भी मार गिरा सकती है. इसके साथ ही यह मिसाइल एक बार में एक साथ 72 मिसाइल छोड़ सकती है और इसकी ताकत ऐसी है कि इससे पाकिस्तान और चीन हमले की कोशिशों को भारत पहुंचने से पहले खत्म कर सकती है.
S-400 मिसाइल की यह है ताकत :
एस-400 को दुनिया का सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. रूस के अल्माज़-एंटी ने इस मिसाइल सिस्टम को बनाया है.
S-400 एक मोबाइल लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है.
इसमें स्टील्थ फाइटर जेट, बमवर्षक, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल और यहां तक कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) सहित कई हवाई लक्ष्यों को मार गिराने की क्षमता है.
इसमें चार अलग-अलग तरह की मिसाइलें हैं, जो 400 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती हैं.
एस-400 में दो अलग-अलग रडार सिस्टम हैं, जो 600 किलोमीटर की दूरी तक हवाई लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं और एक साथ 80 हवाई टारगेट को निशाना बना सकते हैं.
सिस्टम के एक्टिवेट होने के बाद यह सिग्नल मिलने के 3 मिनट के भीतर फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है. यानी दुश्मन का वार तुरंत नाकाम कर देता है.