
नाथद्वारा ( दिव्यशंखनाद) 9 मई । नाथद्वारा की पालीवाल समाज की हवेली में आज सर्व ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान, नाथद्वारा एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा व ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के तत्वावधन में सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रेम शंकर पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में 21 बटुकों ने भाग लिया| जिन्हें वैदिक रूप से अग्नि के समक्ष जनेऊ धारणा करवाई गई। बाद में सभी बटुकों ने परम्परा अनुसार अपने गुरु, माता पिता और समाज के गणमान्य लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के महिला, पुरुष, बच्चों ने भाग लिया।
.