रोहिणी नक्षत्र आरंभ होने के साथ ही ठाकुर जी को विशेष केसरी चंदन की सेवा धराना आरंभ
राजसमंद | श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश को केसरी चंदन धराया गया। द्वारकाधीश मंदिर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र आरंभ होने के साथ ही ठाकुर जी को विशेष केसरी चंदन की सेवा धराना आरंभ हो जाता है परंतु मंगलवार को नरसिंह चतुर्दशी और बुधवार को विशेष कोई उत्सव की वजह से इस बार यह चंदन एकम गुरुवार को धराया गया | इस मौके पर श्रंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर केसरी पाग, जिस पर मोती का सहरा, केसरी सादा बड़ा पिछोडा, और मोती के आभरन धराय गए तत्पश्चात राजभोग के दर्शन में प्रभु श्री द्वारकाधीश को केसरी चंदन की सेवा अंगीकार करवाई गई उक्त अवसर पर केसरी चंदन धरणे के बाद प्रभु द्वारकाधीश को विशेष फूलों का श्रींगार धराया गया जिसमें प्रभु द्वारकाधीश के श्री मस्तक पर फूलों का सेहरा व फूलों के श्रंगार प्रभु को धराय गए|