अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा प्रशासन

राजसमंद ( दिव्य शंखनाद ) 9 मई| जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन और पहाड़ों की कटाई को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। कलक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए और इसमें कोई कोताही स्वीकार्य नहीं है।
नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने बताया कि रात्रि 11:30 बजे सूचना प्राप्त हुई ग्राम मेरवतों की भागल में दो एलएनटी और एक डंपर अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर तत्काल नायब तहसीलदार खमनोर की टीम मौके पर पहुंची जहां नदी के अंदर एलएनटी खनन कार्य कर रही थी, इस दौरान ड्राइवर टीम को देख कर फरार हो गया। इस पर एलएनटी मशीन खान विभाग को सुपुर्द की गई।
अवैध पहाड़ों की पहाड़ की कटाई को लेकर भी कलक्टर के निर्देशानुसार नाथद्वारा उपखंड अधिकारी द्वारा औचक टीम नायब तहसीलदार अशोक चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार देलवाड़ा अरुण सिंह के साथ निकली। इस दौरान ग्राम कोटडी का ढाणा में एक एलएनटी पहाड़ पर अवैध रूप से बिना स्वीकृति के खनन कार्य करते हुए पाई गई। मशीन को जब्त किया गया तथा खान विभाग को सूचना कर मशीन सुपुर्द की गई। एसडीएम द्वारा खान विभाग को पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।