अधिकारी अस्पताल और रेलव स्टेशन पर आपातकालीन तैयारियों का ले रहे जायजा

जयपुर ( दिव्यशंखनाद ) 9 मई | पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित किया गया है. इन सभी जिलों में पुलिस, बीएसफ और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हाई लेवल बैठक में निर्देश मिलने के बाद एसडीआरफ की यूनिट्स को भी बॉर्डर इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है. इस वक्त अधिकारी खुद एक-एक अस्पताल और रेलव स्टेशन पर जाकर आपातकालीन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं
दवाइयों से लेकर खाने पीने के सामान, इंधन, ब्लड आदि का स्टॉक कर लिया गया है. फिलहाल आम जनता से अपील की जा रही है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल फेक दावों और वीडियो पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में आकर ऐसी जानकारी पब्लिक न करें जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचे. लोगों को घबराए बिना हिम्मत से काम लेना है और प्रशासन का सहयोग करना है. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्रशासन को मदद के लिए बुलाया जा सकता है.