सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से की वार्ता

राजसमंद ( दिव्य शंखनाद ) 10 मई | राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सांसद महोदया श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा प्रशासन के समस्त विभागों जैसे चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, नगरीय निकाय, पीएचईडी, विद्युत विभाग, पीडबल्यूडी आदि द्वारा की गई आपात स्थिति की तैयारियों से अवगत कराया।

सांसद ने कहा कि समस्त विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करें और आमजन को किसी विपरीत स्थिति में जनजीवन में समस्या न हो। जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है और आमजन की सेवा में तत्पर है। ऐसे ही जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा हर गतिविधि पर सतत निगरानी बरती जा रही है, आमजन को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही सरकार के निर्देशों की अनुपालना की जा रही है।
आमजन की सुरक्षा और जिले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस निरंतर सक्रिय है। इसी तरह सांसद ने सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से भी फोन पर बात की और चिकित्सालयों में दवाइयाँ, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, उपकरण, एम्बुलेंस से लेकर हर तरह की चिकित्सा संबंधी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सांसद ने शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को फोन लगाकर समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन की अनुपालना कराने हेतु आमजन को जागरूक करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए हैं।