सात दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर मे 50 से अधिक मरीजो को मिला लाभ

नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 10 मई | महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल यूथ श्रीनाथजी केंद्र द्वारा सात दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, नई हवेली चौक नाथद्धारा में किया गया | अध्यक्ष धर्मेश बापना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिविर में 50 मरीजों द्वारा उपचार करवाकर स्वास्थ लाभ लिया गया|
शिविर का समापन 9 मई को सांय 7:00 बजे हुआ| जिसमें यूथ केंद्र के अध्यक्ष वीर धर्मेश बापना,सचिव यश मारवाड़ी ,निशांत कोठारी ,गौरव छापरवाल, मयंक चपलोत, के.एल. परमार एवं वीराओ में चेतना बाफना सुनीता चपलोत , सोनू वागरेचा ,मोनिका कोठारी एवं अन्य लाभान्वितो की उपस्थिति में डॉक्टर शक्ति नारायण जी एवं उनकी सहयोगी जूही जी का उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया गया