
नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद ) 11 मई | राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में राजभोग झाँखी के दर्शन किये | इसके बाद मंदिर की परंपरा के अनुसार श्रीमहाप्रभुजी की बैठक में कृष्णभंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी का प्रसाद भेंटकर स्वागत किया| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैने ठाकुरजी से आशीर्वाद माँगा है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत आगे बढे|