एस.बी.एस. के छात्रों ने किया आदेश गौशाला का अवलोकन

नाथद्वारा ( दिव्यशंखनाद ) 13 मई | स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान के छात्र/छात्राओं को लाईव स्टॉक युटिलीटी सेमिनार के अर्न्तगत मिराज द्वारा संचालित आदेश गौशाला में अवलोकन करावाया गयाा। सस्थान के वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र गौरवा ने बताया की संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय एस.यु.पी.डब्ल्यू शिविर के अर्न्तगत आउटडोर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को पशु धन की जानकारी के लिए आदेष गौशाला का भ्रमण करवाया गया।
छात्र/छात्राओ ने गौशाला मे विभिन्न नस्लों की गायों की जानकारी प्राप्त की तथा गायों के दूध से बनने वाली विभिन्न खाद्य सामग्रीया जैसे घी, पनीर, मक्खन, श्रीखण्ड, छाछ, लस्सी, मावे की मिठाईयों को बनते हुए अपनी आँखो से देखा। मिराज गौशाला प्रबंधक श्री गिरिश पालीवाल ने बताया की गौशाला मे लगभग 1000 गौवंश कीे नई तकनीक द्वारा गायों की देख रेख की जाती है। साथ ही गाायों से प्राप्त होने वाली गौबर द्वारा उन्नत किस्म की वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाता है। गौशाला मे जाकर छात्र/छात्राऐं प्रफुल्लित हो गए।