मनिंदर सिद्धू को मिला अंतररराष्ट्रीय व्यापार विभाग

नई दिल्ली 14 मई | कनाडा की नई सरकार में अनिता आनंद विदेश मंत्री बनी हैं। 29 अप्रैल को आए संघीय चुनाव परिणाम में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी को बहुमत मिली थी। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इसी पार्टी से हैं। नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट बनाई तो उसमें ट्रूडो के मंत्रिमंडल के मद्देनजर बड़ा बदलाव दिखा। ट्रूडो कैबिनेट में विदेश मंत्री रहीं मेलानी जोली को अब उद्योग मंत्री बना दिया गया जबकि उनकी जगह अनिता आनंद विदेश मंत्री बनाई गईं।
गीता पर हाथ रखकर ली पद एवं गोपनीयती की शपथ
अनिता आनंद भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं। उन्होंने कनाडा की संघीय सरकार की एक मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ श्रीमद भगवदगीता पर हाथ रखकर ली। इस बार के संघीय चुनाव में 58 वर्षीय अनिता आनंद के साथ-साथ भारतीय मूल के कुल 22 नेता विजेता बने थे। इनमें दो को मंत्री पद दिया गया है।

अनिता आनंद विदेश मंत्री बनाई गई हैं तो मनिंदर सिद्धू को अंतररराष्ट्रीय व्यापार मामलों का मंत्री बनाया गया है।