
नई दिल्ली ( दिव्य शंखनाद ) 15 मई ।रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मुलाकात की।
डिनर का आयोजन कतर के लुसैल पैलेस में हुआ, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी मेहमानों से मिल रहे थे| मुकेश अंबानी ने ट्रंप और अमीर दोनों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ मिनटों तक बातचीत भी की| इसके बाद वे अंदर गए, जहां उन्हें अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी स्टीव लुटनिक से हंसते हुए बात करते देखा गया|
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इस स्टेट डिनर में पहुंचे, लेकिन वे करीब 30 मिनट देरी से पहुंचे| इस भव्य आयोजन में पारंपरिक कतर शैली का पूरा ध्यान रखा गया| पैलेस के अंदर अगरबत्ती की खुशबू फैली हुई थी और मेहमानों का स्वागत ढोल और पारंपरिक गीतों से किया गया|
डिनर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कतर से अपील की कि वह ईरान पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे ताकि अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे न्यूक्लियर तनाव को कम किया जा सके| ट्रंप इन दिनों मिडिल ईस्ट के तीन देशों – सऊदी अरब, कतर और यूएई – की यात्रा पर हैं|
यह मुकेश अंबानी और डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी मुलाकात थी| इससे पहले, जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले हुए एक डिनर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने हिस्सा लिया था|