ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुनकर उनके स्थायी समाधान का भरोसा भी दिला रहे

नई दिल्ली ( दिव्य शंखनाद) 16 मई। पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ जिले के गांवों में, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के जवान घर-घर जा रहे हैं और लोगों को दवाइयां और राशन पहुंचा रहे हैं। 9 मई को हुई भारी गोलाबारी में लोगों के घर बुरी तरह से टूट गए हैं।

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 9 मई की रात को हुई फायरिंग के बाद, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स सीमावर्ती गांवों में प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनकी सुध ले रही है। जवान घर-घर जाकर जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान कर रहे हैं।

सेना के जवान न केवल तात्कालिक उपचार और मदद दे रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुनकर उनके स्थायी समाधान का भरोसा भी दिला रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग की भावना मजबूत हो रही है।
सेना ने लगाया मेडिकल कैंप
भारतीय सेना ने अखनूर सेक्टर के नारायण गांव में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया है. इस कैंप का मकसद सीमा के पास रहने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देना था. इस कैंप में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी तादाद में पहुंचे. सेना की मेडिकल टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मुफ्त दवाइयां दीं.