
राजसमंद 16 मई। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा एवं एसपी श्री मनीष त्रिपाठी ने गुरुवार को मोलेला के निकट स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपा की भागल पहुँच कर यहाँ पर्यावरण एवं पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में हुए कार्यों को देख सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़ एवं (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी ने बताया कि विद्यालय में पक्षियों के संरक्षण के लिए शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर की ओर से बड़ी संख्या में पक्षियों के लिए मिट्टी-लकड़ी से निर्मित घोंसले, परिंडे, पक्षी दाना स्टैंड आदि लगाए गए हैं। इन प्रयासों से विभिन्न प्रजातियों के पक्षी प्रतिदिन विद्यालय परिसर में आते हैं।
साथ ही विद्यालय परिसर में चारों ओर वृक्षारोपण कर पेड़ों का नियमित रखरखाव किया जा रहा है जिस वजह से यहाँ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। जिला कलक्टर एवं एसपी ने इन प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अध्ययन को लेकर बातचीत की।
जिला कलक्टर ने जब बच्चों से स्थानीय भाषा में बात की तो बच्चे भी मुस्कुराने लगे। कलक्टर ने पट्ट पर गणित के अलग-अलग प्रश्न लिखे जिसका बच्चों ने जवाब दिया। इसी तरह अंग्रेजी में बात कर कलक्टर ने बच्चों का और उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने बच्चों को जीवन में पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़, (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, खमनोर सीबीईओ जमनालाल माली, अध्यापक कृष्ण गोपाल गुर्जर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। अध्यापक कृष्ण गोपाल गुर्जर ने जिला कलक्टर को बताया कि वे 27 वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं और अब तक 72 हज़ार से अधिक परिंडे, पक्षी दाना स्टैंड, मिट्टी-लकड़ी से निर्मित घोंसले, पानी के कुंड आदि भामाशाहों के सहयोग से वितरित कर चुके हैं।