मदन राठौड़ और पीपी चौधरी होंगे सम्मानित

जयपुर ( दिव्य शंखनाद) 19 मई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ तथा पाली से लोकसभा सांसद पीपी चौधरी को संसद रत्न पुरस्कार-2025 से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार देशभर के चुने हुए 17 सांसदों को उनके शानदार संसदीय प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जा रहा है।
इन सांसदों का चयन संसद में इनके द्वारा पूछे गए प्रश्न और डिबेट में इनकी भागीदारी को लेकर हुआ है। इनके साथ ही देश के कुल 17 सांसदों और संसद की दो स्थाई समितियों के सदस्यों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूरी की जाती है।
राजस्थान से केवल दो सांसदों का इस बार चयन हुआ है —मदन राठौड़ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पीपी चौधरी पाली लोकसभा सांसद | इन दोनों सांसदों ने 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 तक के दौरान अपने उत्कृष्ट योगदान से खुद को साबित किया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा। समारोह में देशभर के जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और नागरिक समाज के सदस्यों की मौजूदगी रहेगी। संसद रत्न पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2010 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की उपस्थिति में हुई थी। अब तक 125 सांसदों को यह सम्मान मिल चुका है।