प्रदेश की खुशहाली एवं आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

जयपुर ( दिव्यशंखनाद) 18 मई। मुख्यमंत्री ने सांगा बाबा सहित विभिन्न मंदिरों एवं गुरूद्वारे में दर्शन किए| मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सांगानेर के त्रिपोलिया हनुमान मंदिर, श्री सांगा बाबा भौम्या जी महाराज मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्री शर्मा ने गुरूद्वारे में भी मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली की अरदास की।
इसके बाद मुख्यमंत्री नेे श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी सांगानेर में दर्शन किए तथा वहां मौजूद आमजन से आत्मीय मुलाकात की। इसके पश्चात श्री शर्मा ने सांगानेर में ही प्राचीन श्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की।