भारत सरकार ने कोरोना को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली 20 मई। कोरोना को वह दौर, जो शायद ही कोई भुला सकता हो। कोरोना का भयंकर संक्रमण, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर दर भटकते लोग और शमशनों पर लाशों के ढेर।
बीते दिनों हांगकांग और सिंगापुर के बाद भारत में कोरोना के बड़ी तेजी में मामले सामने आए। वहीं कोरोना के चलते मौतें भी हुईं। भारत में भी में अब तक 257 एक्टिव केस सामने आए हैं।
कहां आएं हैं COVID-19 सबसे ज्यादा मामले?
सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में केरल में 69 नए केस, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक ये मौत सीधे तौर पर कोरोना से नहीं हुईं, हालांकि दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 19 मई तक 257 एक्टिव केस सामने आए हैं।
इस बीच भारत सरकार ने भी तैयारियों की समीक्षा की है। दिल्ली में इसको लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई। भारत सरकार ने इस स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ (DGHS) के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, “हमारी निगरानी प्रणाली अत्यंत मजबूत है। किसी भी संभावित जोखिम से बचने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
भारत सरकार ने स्थिति का समीक्षा मूल्यांकन करते हुए पुष्टि की है कि देश में कोविड-19 के सिर्फ 257 सक्रिय मामले हैं (19 मई, 2025 तक). इनमें से अधिकतर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.
बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े चेहरे भी संक्रमित :
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए हैं| इससे ये साफ हो गया है कि वायरस धीरे-धीरे एक बार फिर समाज के अलग-अलग वर्गों को प्रभावित कर रहा है.
एशिया में कोविड की वापसी?
हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य एजेंसियां संक्रमण में बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट पर हैं। हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अल्बर्ट औ ने मीडिया को बताया कि शहर में संक्रमण की गतिविधि “काफी तेज़” हो गई है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 27 अप्रैल से 3 मई, 2025 के बीच मामलों की संख्या 11,100 से बढ़कर 14,200 हो गई है। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों की औसत दैनिक संख्या 102 से बढ़कर 133 हो गई। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक किसी नए वेरिएंट के अधिक संक्रामक या घातक होने के संकेत नहीं मिले हैं।
भारत और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभागों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।