जनप्रतिनिधियों व ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी व तम्बाकू सेवन पर वर्चुअलसेंसिटाइजेशन
राजसमन्द 28 मई। जिले में सोमवार, 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर निरोगी राजस्थान के तहत राज्य स्वास्थ्य मंत्री जनप्रतिनिधियों व ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी एवं तम्बाकू सेवन के अन्तर्सम्बन्ध के विषय पर सम्बोधित करेंगें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सोमवार को होने वाले वर्चुअल सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम सम्बंधित स्थानों को चिन्हित कर, अधिकारियों की नियुक्ति की है।
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।
जारी आदेशानुसार जिले में सोमवार को कोरोना एवं तंबाकू उत्पादन उत्पादों के सेवन के अंतर संबंध में तथा तंबाकू उत्पाद का उपयोग छुड़वाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका के संबंध में एक वर्चुअल सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जिसमें स्वास्थ्य मित्र आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी एएनएम वैकेंसी के सदस्य पंच सरपंच नगरपालिका के चेयरमैन एवं सदस्य स्काउट गाइड नेहरू युवा केंद्र के सदस्य स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा ई-मित्र कियोस्क संचालक आदि उपस्थित रहेंगे।
जिला स्तर पर वर्चुअल कार्यशाला के आयोजन के लिए सीएमएचओ, पीएमओ, डिप्टी सीएमएचओ, डिप्टी डीपीओ- प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्मिक, एनएचएम अंतर्गत कार्यरत अन्य समस्त स्टाफ तथा जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, उप जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अन्य विभागों जैसे शिक्षा, आईसीडीएस, जनसंपर्क, पुलिस विभाग, नगरी विकास, पंचायती राज, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केंद्र आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगें व इनके लिए सीईओ जिला परिषद, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, जिला जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व उप निदेशक आईसीडीएस को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ, बीपीएम, ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर, ब्लॉक स्तर पर तंबाकू नियंत्रण के लिए आबूरोड में प्रशिक्षित किए गए स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगें व एसडीओ, बीसीएमओ, सीडीपीओ, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, वीएचएसएनसी के सदस्य, पंच, सरपंच, नगरपालिका के वार्ड पार्षद एवं सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा इनके लिए पीएचसी या सीएचसी प्रभारी को नियुक्त किया है।
इसके अतिरिक्त जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक विद्यालय जिसके द्वारा तंबाकू मुक्त विद्यालय की गाइड लाइन के पूर्ण पूर्ण पालना सुनिश्चित कर ली गई है का चयन कर प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिए जायेंगे।
इसके साथ ही कार्यशाला की ब्रॉडकास्टिंग यूट्यूब चैनल एनएचएम राजस्थान पर आम जनता के लिए उपलब्ध होगी।