राजसमंद में योजना में चयनित परिवारों को 5 किलो गेहूं जून व जुलाई माह के लिए आवंटित
राजसमंद 28 मई। कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा जून एवं जुलाई माह के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अंतर्गत माह जून के लिए आवंटित गेहूं का 1 जून से वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को पूर्व की भांति प्रतिमाह वितरण होने वाले गेहूं का सशुल्क वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानदारों को प्रत्येक दिवस राशन वितरण के दौरान अधिकतम 50 उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने, पोस मशीन से वितरण के दौरान निरंतर सैनिटाइजर का प्रयोग करने, उपस्थित उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित कोई भी परिवार राशन प्राप्त करने से वंचित ना रहे।