खमनोर- हल्दीघाटी खमनोर जो महाराणा प्रताप व भामाशाह की पहचान है । कोविड महामारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए कुछ समय पूर्व तक नाथद्वारा, राजसमन्द, उदयपुर तक दौड़ लगानी पड़ रही थी किन्तु क्षेत्रीय विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी के द्वारा चिकित्सालय को 30 बेड से 50 बेड का कर दिया तथा, दवा का बफर स्टॉक, एक्सरे मशीन शुरू करवाई | ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अब सामुदायिक चिकित्सालय खमनोर में 10 व 5 लीटर के ऑक्सीजन कन्सल्टरेटर भी उपलब्ध है | जिसमे से कुछ मन्दिर मण्डल व सरकार के द्वारा भी उपलब्ध करवाए गए है । खमनोर में महिला व जनरल वार्ड के अलावा अलग से कोविड वार्ड भी बनाया गया है जहाँ महिला, पुरूष व बच्चो के अलग अलग वार्ड है तथा कोविड डे केयर सुविधा भी प्रारंभ की गई है ।
डॉ सी पी जोशी की प्रेरणा से नाथद्वारा के समाज सेवी युवा व उद्योगपति श्रीनाथ जी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट नाथद्वारा के दीपेश पारिख के द्वारा अपने पिता अशोक पारिख व डॉ बी एल जाट के मार्गदर्शन से खमनोर चिकित्सालय के लिए बीस बेड व बीस मैट्रेस ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी खुशवंत जेन को भेंट किये | इस दौरान डॉ मस्तराम मीणा भी उपस्थित रहे । दीपेश पारिख ने बताया कि ऐसी सेवा हर एक को करनी चाहिए जो सार्वजनिक रूप से जरूरत हो और चिकित्सालय में सेवा के लिए सभी भामाशाह को आगे आना ही चाहिए । डॉ जेन ने बेड भेंट करने पर आभार जताया व कहा कि चिकित्सालय में सुधार किए जा रहे है जिसका लाभ मरीजो को मिलेगा ।
डॉ मस्तराम मीणा ने कहा कि चिकित्सालय में जोईन करने के बाद से रेफर नही हो व इलाज मिले यह किया जा रहा है व 3 मरीज ऑक्सीजन पर है जिनका इलाज किया जा रहा है | उन्हें निमोनिया है व ऑक्सीजन पर रखा व सुधार है । इस दौरान डॉ बी एल जाट के द्वारा भी वार्ड को मरीज को देखा व हाल ही में आये ऑक्सीजन कन्संट्रेटर में से पांच को चालू कर प्रक्रिया को व उपयोग के तरीकों को बताया व कहा कि इनका उपयोग किया जाये | उनके द्वारा यह भी कहा गया कि पी एच सी व सी एच सी पर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का उपयोग किया जाये व मरीज चिकित्सालय आये तब व भर्ती हो तब ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल भी देखते रहे | प्रोन पद्धति का उपयोग करे तथा मरीज प्रोटीन ले व नींद पूरी ले जिससे स्वास्थ्य सुधरेगा व कमजोरी भी जल्द दूर होगी तथा भय मुक्त इलाज विश्वास के साथ लेने की सलाह दी |