जिले की आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने जिले की आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण का कार्य करें। पौधे की उपलब्धता के संबंध में वन विभाग से समन्वय करें तथा उचित स्थानों का चयन कर प्रकृति के संरक्षण व स्वच्छ जलवायु कायम रखने में इस कार्य को प्राथमिकता से करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विकास अधिकारियों तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से जिले में पौधारोपण के बारे में आवश्यक चर्चा कर उन्हें निर्देश दिए। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी ने नर्सरी में उपलब्ध पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक लाख 55 हजार पौधे विभाग के माध्यम से उपलब्ध करा पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी विकास अधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पौधारोपण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने भी उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर आठों पंचायत समितियों के विकास अघिकारी उपस्थित थे।