कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे प्रथावित न हो, इस दिशा में अभी से माकुल व्यवस्थाएं बनाएं
राजसमन्द | राजस्थान सरकार के सहकारिता व इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव के उपायों संबंधी आवश्यक तैयारियां अभी से कर लें ताकि तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके और महामारी के समय बेहतर चिकित्सकीय संसाधानों की उपलब्धता व उपचार संबंधी सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में शिथिलता के दौरान आमजन लापरवाही नहीं बरतें व सावधान व सर्तक रहें और अत्यावश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को अपराह्न कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के सम सामयिक हालातों के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा कर रहे थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में शिथिलता के दौरान आमजन द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और जन-जन तक यह संदेश पहुंचाए कि अत्यावश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सख्त हिदायत दें कि कार्यस्थलों पर नवीन गाईडलाईन की सख्ती से पालना करें अन्यथा आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे प्रथावित न हो, इस दिशा में अभी से माकुल व्यवस्थाएं बनाएं। इस दौरान उन्होंने ब्लेक फंगस से बचाव के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर भी विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सार्वजनिक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा विभाग तथा डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण तथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य पूर्ण होने पर कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यों व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने प्रभारी मंत्री आंजना को जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट, सैंपलिंग, कोविड टीकाकरण, ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता तथा इसके उत्पादन, वितरण, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता, दवाईयों के स्टॉक तथा जिले में वितरण व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मंत्री ने जलदाय विभाग, बिजली, जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के बकाया व प्रगतिरत कार्यो, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों, बिजली विभाग, मनरेगा, मुख्यमंत्री बजट घोषणा आदि की जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें तथा डीएफएफटी के तहत स्वीकृत कार्यो को भी समय पर पूरा कर जिले में विकास को गति दें।
उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि जिले में जहां कहीं भी पेयजल की समस्या हो वहां एक बार टैंकरों के माध्यम से पेयजल वितरण करें तथा स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं ताकि कायोर्ं को स्वीकृत किया जाकर पेयजल के स्थायी समाधान से आमजन को राहत प्रदान की जा सके।
बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।