राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जनसंख्या, राज्य में बीमारी की स्थिति और टीकाकरण की प्रगति के आधार पर वैक्सीन की डोज आवंटित की जाएगी
नई दिल्ली, 8 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐलान किया है कि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले हर व्यक्ति को केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना का टीका लगाएगी। जिसके बाद आज केंद्र की ओर से 21 जून से लागू होने वाले नेशनल कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की गई है।
गाइडलाइन में बताया गया है कि राज्यों को किस आधार पर टीका मिलेगा और प्राइवेट अस्पतालों में कैसे दाम तय होंगे।
केंद्र सरकार की ओर से जारी संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जनसंख्या, राज्य में बीमारी की स्थिति और टीकाकरण की प्रगति के आधार पर वैक्सीन की डोज आवंटित की जाएगी।
केंद्र ने वैक्सीन की बर्बादी को लेकर सतर्कता बरतने की बात गाइडलाइन में कही है। कहा गया है कि अगर किसी राज्य में टीकों की बर्बादी ज्यादा है तो इसका उस राज्य को वैक्सीन आवंटन पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा, यानी उसकी डोज कम की जा सकती हैं।
निजी अस्पतालों को मिलने वाली वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन में कहा गया है कि प्राइवेट अस्पतालों के लिए टीके की खुराक की कीमत प्रत्येक वैक्सीन निर्माता कंपनी घोषित करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा और आने वाले दिनों में टीकों की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यों के हिस्से के 25 प्रतिशत समेत कुल 75 प्रतिशत की खरीद केंद्र सरकार करेगी और राज्यों को इसे मुफ्त उपलब्ध कराएगी। 25 प्रतिशत टीके अब भी निजी अस्पतालों को मिलते रहेंगे।