नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बनाई है। ऐसे में आगामी 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। लोगों को पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से राहत नहीं मिल रही है। कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्हें हर चीज की महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है।
पार्टी की तरफ से जारी निर्देश के तहत 11 जून को देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे और पेट्रोल पंपों के सामने बैठकर नारे लगाएंगे। इसके लिए हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और अन्य प्रदेशों में इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।