प्रधानमंत्री मोदी जी एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. इसलिए मैं भी इसमें योगदान देना चाहता हूं – जितिन प्रसाद
नई दिल्ली | पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी छोड़ी है.
इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि जितिन प्रसाद की प्राथमिकता हमेशा समाजसेवा रही है, उनके आने से पार्टी को बल मिलेगा. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर उन्होंने अपने प्रतिभा से और काम से लोगों का दिल जीता. उन्होंने यूपी की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका वर्षों तक निभाई. केंद्र सरकार में भी उनका बड़ा अनुभव रहा है.”
वहीं जितिन प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा, “आज देश में अगर कोई असली राजनीतिक दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है, जो संस्थागत है. बाकी पार्टियां व्यक्ति विशेष है. प्रधानमंत्री मोदी जी दिन-रात देश की सेवा में लगे हुए हैं. वे एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. इसलिए मैं भी इसमें योगदान देना चाहता हूं.”
इससे पहले सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज सुबह ट्वीट करके बताया था कि एक बड़ी हस्ती बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि,उन्होंने उस वक्त जितिन प्रसाद का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘एक प्रख्यात हस्ती आज दोपहर 1 बजे 6A डीडीयू मार्ग स्थित BJP मुख्यालय (नई दिल्ली) में बीजेपी में शामिल होगी.’
जितिन प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं जिन्होंने पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं. जितिन ने 2004 में शाहजहांपुर से पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था और उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में इस्पात राज्यमंत्री बनाया गया था.