नगर में आने वाले समय मे करीब 16 करोड़ रुपये के 15 प्रॉजेक्ट पूरे किए जाएंगे
नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर पालिका सभागार में आज पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, आयुक्त कौशल कुमार खाटुमरा व पार्षद दिनेश एम जोशी ने एक प्रेसवार्ता कर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचार व विकास के कार्यों को बताया,
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर में आने वाले समय मे करीब 16 करोड़ रुपये के 15 प्रॉजेक्ट पूरे किए जाएंगे, बारिश में जल जमाव की समस्य से निपटने के लिए नया वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा ओर वर्तमान में कार्यों में जो खामियों रह गई है उन्हें दूर किया जाएगा ।
स्ट्रीट लाइटों के लिए 7 करोड़ का टेंडर किया गया है ओर पूरे नगर में कलात्मक पोल वाली स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाएगा, इसके साथ ही सभी नवीन रोड पर कैट आई व थर्मोप्लास्ट की पट्टियां व ग्रीन साइन बोर्ड लगाए जाएंगे,
उन्होंने बताया कि नाथद्वारा के सभी मुक्तिधाम व कब्रिस्तान में नवीन कार्य किए जाएंगे,
लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पालिका द्वारा 5 ओपन जिम लगाए लगाए जा रहे है ।
दर्शनार्थियों की सुविधा और पर्यटन को देखते हुए नगर के सौन्दर्यकरण के लिए 5 सर्कल को नया बनाया जाएगा, गणेश टेकरी व हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण व सौन्दर्यकरण किया जाएगा, तीन प्रमुख स्थलों पर आरओ वाटर कूलर लगाए जाएंगे ओर नगर के सभी शौचालयों का नवीनीकरण किया जाएगा ।
वहीं नगर के तीन कुंड को मरम्मत के बाद सौन्दर्यकरण किया जाएगा,
तीन बाईपास रोड के लिए सर्वे का कार्य किया जाएगा, जिसमें एक बस स्टैंड से नाथुवास , गौरवपथ से बागोल व गिरधर सागर लिंक रोड शामिल है । नगर की पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ की लागत से नया फ़िल्टर प्लांट बनाया जा रहा है, ओर एसटीपी के नए प्लांट का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जएगा ।
पालिका द्वारा नगर के भूखंडों को ऑनलाइन नीलामी से विक्रय किया जाएगा, पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में 15 प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है जो जल्द ही पूरे होंगे जिससें नगर का सौन्दर्यकरण होगा व नगर की जनता को सुविधाएं प्राप्त होगी ।