पहले दिन 30 बसो का ही संचालन होगा
जयपुर | कोरोना की दूसरी लहर का असर रोडवेज बसों पर भी देखने को मिला। हर दिन भारी मात्रा में लोगो को लेकर चलने वाली ये बसे एक माह तक नहीं चली। अब जबकि कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ रही है और प्रदेश की सरकार द्वारा अनलॉक 2 में की घोषणा कर दी गयी है, ऐसे में आज से रोडवेज का भी संचालन शुरू होगा। इस दौरान राज्य की दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों का संचालन भी शुरू हो रहा है। हालाँकि पहले दिन 30 बसो का ही संचालन होगा। जबकि सामान्य दिनों में ये आंकड़ा 90 तक रहता है।
इस दौरान गुजरात में कोविड गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद अहमदाबाद, सूरत और अंबाजी तक बसों का संचालन किया जाएगा। आगार प्रबंधक महेश उपाध्याय के अनुसार पहले दिन 30 बसों से संचालन को फिर से शुरू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बसों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा शुक्रवार से अलग-अलग रूटो पर बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। यात्रियों की संख्या के बढ़ने के साथ साथ बसों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा।
बहरहाल रोडवेज बस स्टैंड पर सोशल डिस्टेंस बने रहे और आपका कीमती समय भी बचे उसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करे। इससे एक फायदा ये भी होगा की आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी इस दौरान मिलेगा। यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर टिकट बुक करा सकते हैं।
ओल राजस्थान कॉन्ट्रेक्ट कैरिज असोसिएशन के महासचिव ने बताया कि राज्य सरकार निजी बसों के साथ दोगुला व्यवहार कर रही है | रोडवेज की बसें 24 घं टे चलेगी जबकि निजी बसों को सुबह 5 से शाम 5 बजे तक की ही अनुमति दी गई है| वो भी सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेगी | निजी बसें स्लीपर है और रात को ही चलाई जाती है| ऐसे में रोडवेज की बसें ही चलेगी निजी बसें बंद रहेगी|