खेल प्रतिभाओं को उचित माहौल मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखरेगी
राजसमन्द 14 जून। मगरा क्षैत्रा की हृदय स्थली भीम उपखण्ड के साथ ही आस-पास के हजारों खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी और सुखद खबर है । विधायक ने आज सोमवार को स्थानीय भीम में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया । विधायक रावत ने सोमवार को उपखण्ड मुख्यालय के नागरिको को कई सौगाते दी ।
विधायक रावत की सौगात से मगरा क्षैत्रा में खेल प्रतिभाओं को उचित माहौल मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखरेगी । खेल स्टेडियम में 400 मीटर का रनिंग ट्रेक दोनों ओर दर्शक दीर्घाए हेंडबाल बास्केट बाल बेडमिनटन खो.खो एवं कबड्डी आदि खेल मैदान विकसित होंगे उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के विकास परियोजनाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नही रखेगें। उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि पूर्ण पारदर्शिता से गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाये । इस अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीपी वर्मा एक्सईए कैशाराम मीणा एईएन गोविन्द राम सिरवी आदि मौजूद थे ।