नाथद्वारा | नाथद्वारा नगर के लालबाग स्थित गर्ल्स कॉलेज में आज से 18 से 45 आयु वर्ग को ऑफलाइन वेक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है, अब तक वेक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाना अनिवार्य था जिसमें लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और दो दो घंटे मशक्कत के बाद भी स्लॉट खाली नही मिल रहा था जिसे देखते हुए अब 18 प्लस के लिए ऑफलाइन वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया है ।
चिकित्साधिकारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में आ रही समस्या को देखते हुए अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है इसमें अभी प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था रखी गई है, आगे यदि ज्यादा वैक्सीन अवेलेबल हुई तो इसे बढ़ाया जाएगा या एक अन्य सेंटर शुरू किया जाएगा ।
वहीं आज सुबह कई लोग वैक्सीन लगवाने पहुँचे पर प्रशासन ने पहले आने वाले 200 लोगों को टोकन देने के बाद कोलॉज के गेट बंद कर दिए जिससे देरी से पहुँचे कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा ।