योग केन्द्र से किया जाएगा योग का सीधा प्रसारण
इस बार की थीम- योग के साथ रहे घर पर रहे
राजसमन्द 15 जून। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी ऑनलाईन प्लेटफार्म पर ही योग दिवस मनाया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेन्द्र कुमार महात्मा ने बताया की योग वार्ताओं, प्रायोगिक योग अभ्यासों एवं सोशल मिडिया पर प्रचार-प्रसार कर आमजन को इस अभियान में जोड़ा जाएगा।
भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के जन-जन में विस्तार के लिये आयुष विभाग प्रतिबद्ध है तथा कोरोना महामारी के बाद विभाग के प्रयासों व परिस्थितियों से लोगों का रूझान भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा की ओर बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि 18, 19 व 20 जून को प्रतिदिन सांय 5.30 बजे से 6.30 बजे तक योग संबंधित आवश्यक वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, ऑर्ट ऑफ लिंविग व इण्डिया योगा एशोशियेशन के सहयोग से सम्पन्न होगा तथा 21 जून, सोमवार को आर.के. चिकित्सालय के पास स्थित योग केन्द्र से योग प्रोटोकॉल का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे आमजन अपने घर से जुड़ सके।